मुख्यमंत्री योगी का कानपुर दाैरा, सुरक्षा में पुख्ता इंतजाम के साथ ड्राेन से निगरानी

कानपुर। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव से पूर्व गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ 751 करोड़ के विकास कार्यों के जरिए मतदाताओं में जोश भरने के लिए लगभग 11 बजे कानपुर पहुंचेंगे। उनके आगमन एवं प्रस्थान तक की सुरक्षा व्यवस्था में 4 हजार जवानों की तैनाती की गई। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन और स्नाइपर के जवान लगातार निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं।

अपर आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चन्दर ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कानपुर के चुन्नीगंज स्थित जीआईसी ग्राउंड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम स्थल से लेकर पुलिस लाइन तक भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा में 4 हजार जवान, 5 ड्रोन और स्नाइपर भी तैनात, 2500 से अधिक नागरिक पुलिसकर्मी, पीएसी और सीआरपीएफ के घेरे के साथ ही 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सीएम का हेलीकॉप्टर

गुरुवार को पुलिस लाइन में सुबह 11 बजे उतरेगा। अपर पुलिस आयुक्त हरीश चंदर ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मुख्यमंत्री एक हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे। 5027 लाभार्थियों को 191 करोड़ का ऋण वितरण होगा और 8087 युवाओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री 751 करोड़ की 442 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, राकेश सचान, स्वतंत्र प्रभार मंत्री नितिन अग्रवाल, राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल, प्रतिभा शुक्ला, सांसद रमेश अवस्थी, देवेन्द्र सिंह भोले, विधायक नीलिमा कटियार, सुरेन्द्र मैथानी, अभिजीत सिंह सांगा, महेश त्रिवेदी, एमएलसी सलिल विश्नोई, अरुण पाठक आदि मौजूद रहेंगे।

Check Also

पितृ पक्ष का प्रारंभ बुधवार से, सर्व पितृ अमावस्या दाे अक्टूबर को

मुरादाबाद । श्री सत्य शिव एवं शनि मंदिर आवास विकास सिविल लाइन के महंत पंडित …