एमपी-एमएलए कोर्ट में पूर्व विधायक सोनू सिंह समेत चार ने किया समर्पण,मिली अंतरिम बेल

 

सुल्तानपुर:- जेसीबी से दीवार गिराने से जुड़े मामले के वादी को अपने प्रभाव में लेकर साक्ष्य प्रभावित करने के आरोप से जुड़ा मामला। कोर्ट मे 17 मार्च को सभी को करना है समर्पण, अभियोजन प्रपत्र तलब,कल पूर्व विधायक व उनके भाई से जुड़े दूसरे मामले में है सुनवाई। बहुचर्चित मामले में पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू एवं उनके तीन करीबियों को मिली अंतरिम जमानत, एमपी-एमएलए कोर्ट जज पीके जयंत की अदालत ने पूर्व विधायक सहित अन्य आरोपियों की जमानत अर्जी पर सुनवाई के पश्चात पर्याप्त आधार पाते हुए दी अंतरिम जमानत, अदालत ने मामले में फाइनल बेल पर अगली सुनवाई के लिए तय की 17 मार्च की तारीख। पूर्व विधायक व अन्य सह आरोपी, कोर्ट ने प्रकरण से जुड़े समस्त अभियोजन प्रपत्र किये तलब, अपने खिलाफ केस दर्ज कराने वाले व्यक्ति को अपने प्रभाव में लेकर साक्ष्य प्रभावित करने के आरोप से जुड़ा है मामला, जेसीबी लगाकर समर्थकों संग दीवार गिराने व धमकी समेत अन्य आरोपो से जुड़े दूसरे मामले में पूर्व विधायक व उनके भाई की अग्रिम जमानत अर्जी पर है कल है सुनवाई, पूर्व थाना कूरेभार वर्तमान धनपतगंज क्षेत्र के मायंग का है मामला।

Check Also

लखनऊ: उ0प्र0 से अब तक कुल 14696 यात्री हज हेतु सऊदी अरब प्रस्थान किए

द ब्लाट न्यूज़ रिश्वतखोरी के आरोप में जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, गोण्डा डा० उर्मिला देवी को तत्काल …