ध्वनि भानुशाली की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘कहां शुरू कहां खतम’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। इसमें उनके साथ आशिम गुलाटी नजर आ रहे हैं। यह ट्रेलर दर्शकों को एक जीवंत और मजेदार सफर पर ले जाने का वादा करता है। ट्रेलर में ध्वनि भानुशाली को सिल्वर स्क्रीन पर एक नए चेहरे के रूप में पेश किया गया है, जो अपने चार्म और एनर्जी से लोगों का दिल जीत रही हैं। एक शादी की पृष्ठभूमि में ध्वनि और आशिम गुलाटी एक भागी हुई दुल्हन और शादी में खलल डालने वाले के रूप में स्क्रीन पर छा जाते हैं, जो ह्यूमर, केमिस्ट्री और मजेदार टेंशन का मेल लेकर आते हैं। कहानी में तब एक अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट आता है, जब उनकी दुनिया टकराती है और ये सब मिलकर एक ‘अरेंज्ड एक्सीडेंटल लव स्टोरी’ की शुरुआत करता है, जो सरप्राइजेज और ट्विस्ट् से भरा है।
भारत के एक छोटे से शहर की पृष्ठभूमि पर बनी ‘कहां शुरू कहां ख़तम’ हंसी और दिल को छू लेने वाली फिल्म है, जो दर्शकों को यादगार पलों और मस्ती-मज़ाक से भरपूर एक रोलरकोस्टर राइड पर ले जाती है। ट्रेलर में फ़िल्म की अप्रत्याशित घटनाओं, आकर्षक डायलॉग्स और एक ऐसी फील-गुड वाइब का स्वाद मिलता है, जिस पर खुद को कंट्रोल कर पाना मुश्किल है। कहानी में और भी रंग और गहराई जोड़ने के लिए फिल्म में इंडस्ट्री के दिग्गजों की टीम नजर आएंगे, जिसमें सुप्रिया पिलगांवकर, राकेश बेदी, सोनाली सचदेव, राजेश शर्मा, अखिलेन्द्र मिश्रा, चितरंजन त्रिपाठी, विक्रम कोचर, हिमांशु कोहली और विकास वर्मा शामिल हैं। सौरभ दासगुप्ता के निर्देशन में बनी लक्ष्मण उटेकर की ‘कहां शुरू कहां खतम’ 20 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।
The Blat Hindi News & Information Website