
ठाणे । महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 229 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,45,280 हो गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले सोमवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि संक्रमण से आठ और लोगों की मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,047 हो गई। जिले में कोविड-19 मृत्यु दर 2.02 प्रतिशत है। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,33,410 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 3,203 है।
The Blat Hindi News & Information Website