शराब कारोबारी का पीछा कर रही पुलिस स्कार्पियो पलटी,चौकीदार की मौत

पूर्वी चंपारण। गोपालगंज जिले के मोहम्मदपर थाना क्षेत्र मे शराब तस्करो को रोके जाने बाद चौकीदार को ठोकर मार कर भागते पिकअप सवार तस्करो का पीछा कर रही पुलिस का स्कार्पियो जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के यादव लाइन होटल के पास रविवार को डिवाइडर से टकराकर गाड़ी पलट गई जिसमें दो चौकीदार व एक एएसआई घायल हो गए। घटना की सूचना पर डुमरियाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुची और घायलो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इस बीच एक चौकीदार की मौत हो गईं। मृतक चौकीदार धर्मेंद्र कुमार बताया गया है। वही स्कार्पियो पर सवार एसआई मोहन कुमार निराला व एक और चौकीदार घायल है। इस मामले में महमदपुर थाने के सब इंसपेक्टर संजीत कुमार ने डुमरियाघाट थाने में आवेदन देते हुए घटना की सूचना दी है और इस मामले प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिसमे बताया गया है कि गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना अंतर्गत खोरमपुर चौक पर पुलिस वाहन जांच कर रही थी। इस बीच एक तेज रफ्तार से आ रही पिकअप को पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया पर वह चौकीदार को कुचलते हुए भाग निकला , जिसका पीछा कर रही पुलिस का स्कार्पियो असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया । बताया जा रहा है कि उक्त पिकअप पर शराब लदा था , जो काफी तेज गति से खोरमपुर चौक पर चौकीदार को ठोकर मारते हुए भागा।इस बाबत चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिह ने बताया है कि इस मामले में सन्हा दर्ज किया गया है और गोपालगंज पुलिस को आवश्यक सहयोग किया जा रहा है।

Check Also

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक

कटिहार । एनआईसी सभागार में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजस्व विभागीय कार्यों …