भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है: मोदी


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि हार और जीत जीवन का हिस्सा है और देश को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। प्रधानमंत्री ने ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में बेल्जियम के साथ रोमांचक और कड़े संघर्ष वाले मैच ने मिली हार के बाद यह बात कही। श्री मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “हार और जीत जीवन का हिस्सा होती है। हमारी हॉकी टीम ने ओलंपिक में अपना अच्छा प्रदर्शन किया और किसी बात का महत्व है। टीम को उसके अगले मैच के लिए शुभकामनाएं। भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।” इससे पहले श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि वह बेल्जियम के साथ भारतीय टीम के हॉकी के सेमीफाइनल मैच को देख रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जापान के टोक्यो में ओलंपिक में भारतीय टीम का बेल्जियम से हॉकी सेमीफाइनल में मुकाबला था जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा।

Check Also

दिल्ली में एक्यूआई के स्तर में सुधार नहीं, आज भी ‘गंभीर’

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होता नहीं दिख रहा। …