उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोविड के 25 नए मामले


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 17 जिलों में सिर्फ 25 नए मामले सामने आए हैं। अड़तालीस जिलों ने शून्य मामले दर्ज किए हैं। राज्य के दस जिले पहले से ही महामारी से मुक्त हैं और सक्रिय मामले शून्य हैं। स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में अब 646 सक्रिय मामले हैं जिनमें मैनपुरी (52) और कुशीनगर (50) में सबसे ज्यादा हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि, राज्य के 56 जिलों में 20 या उससे कम सक्रिय मामले हैं। इसमें पांच से कम सक्रिय मामलों वाले 38 जिले शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि मामलों में निरंतर गिरावट के बावजूद रोकथाम महत्वपूर्ण है क्योंकि संक्रमण का जोखिम और इसकी जटिलताएं ज्यादा बनी हुई हैं। देश के दस राज्य पहले से ही मामलों में ताजा उछाल देख रहे हैं। इसके मद्देनजर, अधिकारियों ने कहा कि, लक्षणों के प्रति व्यक्तिगत सतर्कता और उत्तर प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों, खास तौर से ज्यादा मामले वाले राज्यों को अलग-थलग करना सबसे जरूरी है। राज्य आसन्न तीसरी लहर के मद्देनजर वायरस को दूर करने के लिए बेहद कम पॉजिटिविटी दर के बावजूद उच्च संख्या में परीक्षण कर रहा।

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …