राहुल गांधी संसद भवन स्थित अपने कार्यालय में सफाई कर्मचारी आंदोलन के सदस्यों से मिले

नई दिल्ली । लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार काे संसद भवन स्थित अपने कार्यालय में सफाई कर्मचारी आंदोलन के सदस्यों और मैला ढोने की प्रथा से जुड़े लोगों से मिले। कांग्रेस पार्टी ने साेशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से उनके संसद स्थित कार्यालय में सफाई कर्मचारी आंदोलन के सदस्यों और मैला ढोने की प्रथा से जुड़े लोगों ने मुलाकात की।

कांग्रेस ने अपनी पाेस्ट में आगे कहा है कि सरकारी आंकड़े बताते हैं कि पिछले 5 साल में सीवर और सेप्‍ट‍िक टैंक की सफाई करते हुए 377 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। सरकार को इनकी सुरक्षा और बेहतर जीवन की ओर ध्यान देने की जरूरत है और ये तभी संभव है जब सरकार इस सच को स्वीकार करेगी।

Check Also

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने विधानसभा में पेश किया फीस नियंत्रण विधेयक, AAP ने लगाया ये आरोप

निजी स्कूलों में फीस को विनियमित करने वाले अपने विधेयक को ऐतिहासिक बताते हुए, दिल्ली …