बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्या और मंदिर तोड़ने के विरोध में प्रदर्शन

मेरठ । बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्या और मंदिर तोड़ने के विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग उठाई।

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से उन्होंने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं की बड़े पैमाने पर हत्या की जा रही है। उनके घरों को जलाकर लूटा जा रहा है। बड़ी संख्या में हिन्दुओं के मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। इस कारण बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू खात्मे की कगार पर पहुंच गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से बांग्लादेश के सेना प्रमुख से मिलकर हिन्दुओं की जान-माल और मंदिरों की सुरक्षा कराने की मांग उठाई। ऐसा नहीं होने पर दिल्ली में बांग्लादेशी दूतावास पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी, महेंद्र त्यागी, अमित गुप्ता, जगदीश तेवतिया, श्रीपाल भारतीय, नरेंद्र, अजय कुमार, अंकित कश्यप, चतुर सेन, अर्क बंसल, सत्यप्रकाश त्यागी, रविंद्र ध्यानी आदि उपस्थित रहे।

Check Also

वर्षगांठ पर रोजाना की तरह नहीं होंगे रामलला के दर्शन,

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ है, जिसे लेकर खास उल्लास देखने को मिल …