नई दिल्ली । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की पाठ्यपुस्तकों में किए गए बदलावाें पर केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है।
बुधवार काे राज्यसभा की कार्यवाही के दाैरान पाठ्यपुस्तकों से संविधान की प्रस्तावना को हटाने का एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया और केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण मांगा। खरगे ने कहा कि एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों में प्रस्तावना अब तक छपता रहा है। जिसे अब हटा दिया गया है। उन्हाेंने कहा कि यह प्रस्तावना हमारे संविधान की आत्मा है। यह हमारे संविधान व लाेकतंत्र के न्याय, स्वतंत्रता व समानता की भावना व मूल्य काे दर्शाता है। सभी काे इसके बारे में जानना चाहिए