बाराबंकी । सावन मास के तीसरे सोमवार पर बाराबंकी जिले के प्रसिद्ध शिवतीर्थ लोधेश्वर मंदिर महादेवा में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की कई किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है। शिवभक्त अपनी श्रद्धा एवं आस्था लेकर कई जनपदों से आए हैं। तीसरे सोमवार को तीन बजे तक करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया है।
लोधेश्वर महादेव में रविवार की शाम से ही चप्पे- चप्पे पर पुलिस के जवान पहरा दे रहे थे। एसडीएम पवन कुमार, सीओ आलोक पाठक मेले में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे है। मंदिर के अंदर की कमान थाना प्रभारी रत्नेश पांडेय व महादेवा चौकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी स्वयं अपने हाथों में लिए हुए हैँ। मेला परिसर में कई जगह एलईडी स्क्रीन, सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरों से सुरक्षा निगरानी की जा रही है। पार्किंग, प्रकाश, पेयजल की व्यवस्था में हर विभाग लगा हुआहै। देर शाम तक श्रद्धालुओं का महादेवा आना जारी रहेगा।
The Blat Hindi News & Information Website