मणिपुर पुलिस ने 120 लोगों को लिया हिरासत में

इंफाल । मणिपुर पुलिस द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों के संवेदनशील तथा दुर्गम इलाकों में सघन छापामारी तथा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में कानून की अलग-अलग धाराओं के उल्लंघन के सिलसिले में 120 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने आज बताया कि आवश्यक वस्तुओं के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-37 पर 77 और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर 235 वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की गई।

वाहनों की स्वतंत्र और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को व्यापक पैमाने पर तैनात किया गया है।

पुलिस ने बताया कि पहाड़ी और घाटी दोनों में मणिपुर के विभिन्न जिलों में 77 नाके और जांच चौकियां स्थापित की गई हैं।

Check Also

महालया के साथ ही देवी पक्ष का आगाज, तर्पण के लिए गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में बुधवार को महालया के साथ ही देवी पक्ष यानी दशहरा …