
अलीबाग । महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड और पोलादपुर तालुका में 22 और 23 जुलाई को बाढ़ और वर्षाजनित घटनाओं के कारण कुल 18,751 परिवार प्रभावित हुए हैं। जिले के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि राज्य के राजस्व विभाग की ओर से किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक महाड के 18 हजार परिवार और पोलादपुर के 751 परिवार प्रभावित हुए। बाढ़ के कारण 562 किसानों को भी नुकसान पहुंचा है।
अधिकारी ने कहा, ”महाड में 30 जबकि पोलादपुर में आठ मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा महाड में 8,121 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा जबकि पोलादपुर में यह संख्या 552 रही। बाढ़ के कारण 28 पशुपालन केन्द्रों को भी नुकसान पहुंचा है। अब तक 3,082 परिवारों को राज्य सरकार की ओर से चावल, गेंहू और मिट्टी का तेल समेत अन्य राहत सामग्री मुहैया कराई गयी है।”
महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक रायगढ़ जिले में हुई भारी बारिश के कारण 345 गांवों में 1,078 ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
The Blat Hindi News & Information Website