आलिया भट्ट और सास नीतू कपूर के बीच है अच्छी बाइंडिंग

रणबीर कपूर पिछले कुछ दिनों से अपने दिए एक इंटरव्यू के कारण चर्चा में हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी और अपने पिता के साथ-साथ अपनी मां और आलिया भट्ट के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की। रणबीर ने पहले भी कहा था कि वह अपने पिता के सामने आंख उठाकर नहीं बोल पाते हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि लोग अब उन्हें धोखेबाज कह रहे हैं। अब उन्होंने अपनी मां और आलिया के रिश्ते पर खुलकर बात की है।

रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट और सास-ससुर के बीच रिश्ते पर बताया कि आलिया अपने परिवार से कितना प्यार करती है और अपने ससुराल वालों के साथ उसके अच्छे संबंध हैं। एक्टर ने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा, ‘मेरी मां और आलिया दोनों एक दूसरे को बहुत अच्छे से समझते हैं। दोनों के बीच सच्चा रिश्ता है। वह मेरी मां के साथ जिस तरह से रहती है, उसे देखकर मुझे बहुत खुशी होती है। मैं अपनी मां, अपनी बहनों, आलिया और अब बेटी के साथ रहा हूं। वह पूरी दुनिया की सबसे अच्छी महिला हैं।’

ऐसा ही एक रिश्ता है सास-बहू का

उन्हाेंने कहा कि आलिया भट्ट काे जहां कहीं भी सास नीतू कपूर के साथ देखा गया, ताे दोनों के बीच एक अलग बॉन्डिंग देखने को मिली। दोनों सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे पर प्यार बरसाते हैं। अक्सर दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करते नजर आते हैं। आलिया और नीतू कपूर के बीच इस खास बॉन्डिंग को देखकर लोग अक्सर सोचते हैं कि क्या असल जिंदगी में भी इनके बीच ऐसी खास बॉन्डिंग है। क्या यह सिर्फ कैमरे के लिए नहीं है? रणबीर के इस इंटरव्यू के बाद सास-बहू के रिश्ते का सच भी सामने आ गया है।

आलिया रणबीर के पीछे मजबूती से खड़ी रहीं

रणबीर ने यह भी बताया कि जब ऋषि कपूर बीमार थे, तब भी आलिया ने कपूर परिवार का बहुत साथ दिया था। आलिया उनके साथ हॉस्पिटल में ही रहती थीं। यहां तक ​​कि जब ऋषि कपूर का अमेरिका में इलाज चल रहा था तब भी वह रणबीर के साथ मजबूती से खड़ी रहीं।

Check Also

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ काे सेंसर बोर्ड की कैंची के बाद मिली रिलीज की अनुमति

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। सेंसर बोर्ड ने …