आईपी यूनिवर्सिटी ने शुरू की सीयूईटी (पीजी) स्कोर से दाख़िले की प्रक्रिया

नई दिल्ली । गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने कुछ प्रोग्राम में दाख़िले सीयूईटी (पीजी) स्कोर के आधार पर देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की अंतिम तिथि 8 अगस्त है।

यूनिवर्सिटी ने बुधवार को बताया कि सीयूईटी (पीजी) स्कोर के आधार पर जिन प्रोग्राम में दाखिला शुरू हो गया है उनमें एमए (एमसी), एमपीटी, एमए( अंग्रेज़ी), एमएससी (योग), एमएस (पैकिजिंग टेक्नॉलोजी), एमए (अर्थशास्त्र), एमएससी (इन्वायरॉन्मेंट मैनेजमेंट), एमएड, एम. टेक (कम्प्यूटर साइयन्स), एम. टेक ( इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन), एमएससी (मडिसिनल केमिस्ट्री एंड ड्रग डिज़ाइन), एमएससी (बायोइंफ़ोरमेटिक्स), एम. डिज़ाइन, एमसीए/एमसीए (सॉफ़्टवेयर एंटरप्रायज़ेज़), बीएड और बीएड (स्पेशल एजुकेशन) शामिल हैं।

पच्चीस सौ रुपये के पंजीकरण शुल्क के साथ इन प्रोग्राम में दाख़िले के लिए 8 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। सीयूईटी (पीजी) स्कोर के आधार पर दाख़िले सीईटी या एनईटी के मेरिट के आधार पर होने वाले दाख़िले के बाद ही होंगे।

यूनिवर्सिटी ने साफ किया है कि सीईटी, एनईटी या मैनेजमेंट कोटा से दाख़िला ले चुके छात्र इस दाख़िला प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर इस दाख़िला प्रक्रिया से संबद्ध नोटिस उपलब्ध है जिसमें डोमेन- स्पेसिफ़िक विषय, वैकल्पिक लैंग्विज, जेनरल टेस्ट, इत्यादि का ब्योरा दिया हुआ है।

Check Also

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में तीन दिवसीय नदी उत्सव आज से

नई दिल्ली । पांचवां तीन दिवसीय ‘नदी उत्सव’ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय …