गोरखपुर। राज्य ललित कला अकादमी व सुभसा स्कल्पटर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय मूर्ति कला शिविर का आयोजन हुआ।शिविर के मुख्य अतिथि महापौर सीताराम जायसवाल ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए पूर्वांचल के वीर क्रांतिकारियों को याद करते हुए कहा कि राज्य ललित कला अकादमी एवं सुभसा स्कलप्टर्स क्षेत्रीय युवा कलाकारों में एक नई जोश एवं उत्साह भरने का कार्य कर रहा है। विशिष्ट अतिथि डॉ भारत भूषण, पूर्व विभागाध्यक्ष ललित कला संकाय गोरखपुर विश्वविद्यालय व पूर्व सदस्य राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। प्रशिक्षक भास्कर विश्वकर्मा ने सभी प्रतिभागियों को मूर्तिकला की बारीकियों के बारे में बताया। जो 13 मार्च तक प्रातः 11:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम के सहयोगी कलाकार संत किशोर चौहान, डॉक्टर विवेक चौधरी, डॉक्टर विजय प्रताप यादव, डॉक्टर पुनीत सिंह, नंद किशोर गौड़, बृजेश यादव ,कुलवंत सिंह, अखिलेश निषाद, प्रवीण पांडे, प्रमोद मिश्रा ,आदि कलाकारों ने कार्यक्रम को सुचारू रूप प्रदान किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रशिक्षणार्थी कलाकारों ने गोरखपुर मंडल के कालेज विद्यालय व विश्वविद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया है। जिससे आयोजन के भव्य एवं क्रांतिकारियों को याद किया जा रहा है।