पहली बार भाजपा प्रदेश की जिम्मेवारी सीमांचल के नेता डॉ दिलीप जायसवाल पर, बधाईयों का तांता

अररिया । बिहार भाजपा के नए अध्यक्ष की जिम्मेवारी सम्राट चौधरी को हटाकर डॉ दिलीप जायसवाल को सौंपी गई है।सीमांचल के किसी भी नेता पर पहली बार भाजपा हाईकमान ने भरोसा जताया और अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी डॉ दिलीप जायसवाल को सौंपी गई। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर यह बदलाव किया।

डॉ दिलीप जायसवाल अभी वर्तमान में भाजपा के विधान परिषद सदस्य हैं। वे लगातार तीसरी बार पूर्णिया-सह-अररिया-सह किशनगंज स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से विज्ञान पार्षद चुने गए।एमएलसी चुनाव लगातार तीन बार जीत का हैट्रिक लगाया है।सिक्किम के पार्टी के प्रदेश प्रभारी के साथ साथ लंबे समय तक बिहार भाजपा संगठन में कोषाध्यक्ष के पद पर रहे डॉ दिलीप जायसवाल बिहार सरकार में भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग में मंत्री हैं।किशनगंज के माता गुजरी देवी मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी के निदेशक पद पर भी हैं।

डॉ दिलीप जायसवाल को बिहार प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी मिलने पर अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह,विधायक विद्यासागर केशरी,जयप्रकाश यादव,विजय कुमार मंडल,जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक भगत उर्फ बमशंकर भगत,संतोष सुराना,रणधीर सिंह,मनोज झा,नमो एप के प्रदेश संयोजक अविनाश कन्नौजिया अंशु,सुष्मिता ठाकुर आदि ने बधाई देते हुए सीमांचल समेत पूरे बिहार में भाजपा के संगठनात्मक रूप से मजबूत होने की अपेक्षा जताई।

Check Also

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक

कटिहार । एनआईसी सभागार में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजस्व विभागीय कार्यों …