प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले कुलदीप बिश्नोई, परिवार रहा साथ

हिसार । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान कुलदीप बिश्नोई के साथ पूरा परिवार रहा। आगामी राज्यसभा व कुछ दिन बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत कुलदीप बिश्नोई की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के दौरान गुरुवार को कुलदीप बिश्नोई के साथ उनकी पत्नी पूर्व विधायक रेनुका बिश्नोई, विधायक बेटे भव्य बिश्नोई एवं भव्य की पत्नी आईएएस परी बिश्नोई शामिल रहे। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीटर पर पोस्ट डालकर जानकारी दी है। कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि देश को विश्व गुरू की ओर ले जाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री से परिवार सहित मुलाकात हुई। अपने व्यस्त समय के बावजूद इतना लंबा समय देने के लिए उनका कोटि-कोटि आभार। उन्होनें बताया कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव, राजस्थान में बढ़ रही जीव हत्या के खिलाफ कठोर बनाए जाने सहित विभिन्न विषयों पर उनसे विस्तृत एवं सकारात्मक चर्चा हुई। कुलदीप का कहना है कि विकसित भारत के लिए उनकी ऊर्जावान सोच और उनके चुंबकीय व्यक्तित्व से मंत्रमुग्ध हूं।

Check Also

नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो मरे

पाली । नाना थानांतर्गत दूदनी के पास शुक्रवार रात एक कार नील गाय को बचाने …