जयपुर संभाग में 3 घंटे में लगाए करीब 10 लाख पौधे

जयपुर । मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत शिक्षा विभाग द्वारा जयपुर संभाग में बुधवार को सुबह छह से नौ बजे तक करीब 10 लाख पौधे लगाए गए।

संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक ने बताया कि अभियान के तहत बुधवार को नौ लाख 92 हजार 241 पौधे लगाए गए जिसमें जयपुर जिले में 50 हजार 104, जयपुर ग्रामीण जिले में 1 लाख 45 हजार, दौसा जिले में 3 लाख 45 हजार 243, अलवर जिले में 3 लाख 26 हजार 978, कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 81 हजार 923, खैरथल-तिजारा जिले में 23 हजार 953 एवं दूदू जिले में 19 हजार 40 पौधे लगाए गए हैं।

संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक ने बताया कि राज्य में वृक्षों की कमी एवं बढ़ते तापमान को देखते हुए मानसून के मौसम में राज्य सरकार द्वारा सघन वृक्षारोपण किया जा रहा है। वृक्षारोपण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए राजकीय विद्यालयों में अधिकाधिक वृक्षारोपण करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। अभियान के तहत वन विभाग को आवश्यकतानुसार पौधे उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गए थे।

Check Also

अब ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से हाेगी पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी , निर्देश जारी

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी शिक्षा सत्र में राज्य के समस्त विद्यार्थियों …