भारत मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान, कुछ देर में हो सकती है दिल्ली-एनसीआर में बरसात

नई दिल्ली । भारत मौसम विज्ञान विभाग का बारिश के सिलसिले में आज सुबह जारी पूर्वानुमान दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत प्रदान करने वाला है। विभाग ने सुबह 7ः21 पर एक्स हैंडल पर ताजा पूर्वानुमान जारी किया है।

विभाग ने कहा है कि अगले दो घंटे में उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम), छपरौला सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा), बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ (उत्तर प्रदेश) के कुछ स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और हवाएं चलेंगी।

Check Also

स्‍पाइसजेट ने बकाया जीएसटी और कर्मचारियों की सेलरी का किया भुगतान

नई दिल्ली । कर्ज में डूबी सस्‍ती विमानन सर्विस प्रदाता कंपनी स्‍पाइसजेट ने अपना माल …