नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के बीच जून के पहले दिन महंगाई के र्मोचे पर अच्छी खबर है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 72 रुपये की कटौती की है। नई दरें आज (शनिवार) से लागू हो गई हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 69.50 रुपये घटकर 1676 रुपये हो गया है। कोलकाता में इसकी कीमत अब 72 रुपये घटकर 1787 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 69.50 रुपये सस्ता होकर अब 1629 रुपये में मिलेगा। वहीं, चेन्नई में इसकी कीमत 1840.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है।
चंडीगढ़ में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1697 रुपये में मिलेगा। पटना में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 1932 रुपये हो गया है। भोपाल में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1704 रुपये में मिलेगा, जबकि लखनऊ में 19 किलोग्राम का कमर्शियल गैस 2050 रुपये में मिलेगा।
The Blat Hindi News & Information Website