पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

बरखेड़ा। घरेलू कलह के चलते एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। बरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बरेली पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है।

थाना क्षेत्र के गांव पिपराखास के रहने वाले 22 वर्षीय विपिन कुमार पुत्र मुकेश कुमार ने बुधवार दोपहर बाद जहरीला पदार्थ खा लिया था। गृहक्लेश के चलते जहरीला पदार्थ खाने की बात कही जा रही थी। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे।

वहां से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। मगर वहां भी कोई सुधार न हो सका। हालत बिगड़ती जा रही थी। कुछ देर बाद वहां से भी बरेली रेफर कर दिया गया। इस पर परिजन उसे ले गए और बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान देर रात युवक की मौत हो गई। बरेली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को कराया। दोपहर बाद शव गांव पहुंचा तो चीख पुकार मची रही।

 

Check Also

तन व मन के बीच सामंजस्य स्थापित करने का शाश्वत साधन है योग : ब्रजेश पाठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ …