
नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को अमर शहीद उधम सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री नायडू ने यहां जारी एक संदेश में कहा कि राष्ट्र सदैव शहीद उधम सिंह के सर्वोच्च बलिदान का ऋणी रहेगा। उन्होंने अपने संदेश में शहीद उधम सिंह की उक्ति- “अपनी मातृभूमि के लिए मरने से बढ़ कर मेरे लिए और क्या सम्मान होगा। ” का भी उल्लेख किया। श्री नायडू ने कहा, ” अमर शहीद ऊधम सिंह के शहादत दिवस पर आपके बलिदान को कोटिशः नमन। उनके बलिदान के लिए राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा।”
The Blat Hindi News & Information Website