चुनावी सभा में सीएम नीतीश RJD पर बहुत कुछ कह गए

पटना : पटना में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने रविवार को एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और आरजेडी पर हमला बोला. वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए और लड़कों के लिए पोशाक योजना हमने शुरू की और लड़कियों के लिए साइकिल योजना शुरू की. लड़कों की भी मांग थी तो इसके डेढ़ दो साल के बाद हमने लड़कों के लिए साइकिल योजना शुरू कर दी. इस योजना के बाद लड़कियां कितनी घूमती थी और माता और पिता को भी ले जाकर सामने लाती थी. यह सब चीज भूलिएगा मत, याद रखिएगा. पहले कोई किया था? तब हम ही लोग भाजपा के साथ काम किए थे.

आरजेडी पर साधा निशाना

नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 में हम लोग आए. एक साथ सरकार में आए. उससे पहले क्या था? क्या कोई अपने घरों से बाहर निकल रहा था? किसी के पास यह साहस नहीं था. काफी विवाद होता था. पढ़ाई की क्या हाल थी? बहुत कम बच्चों को शिक्षा तक पहुंच मिली. उन्हें अवसर मिला, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. हमने इतना काम किया है चाहे वह स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो या कोई अन्य में क्षेत्र हो.

एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

सीएम ने आगे कहा कि पहले सड़क नहीं थी. बहुत सारी चीज गड़बड़ी थी. तब हम जब सब जगह घूमते रहते थे. हम तो पैदल में घूमते रहते थे लेकिन आप समझ लीजिए उन लोगों को मौका मिला. उन लोगों ने आज तक कोई काम नहीं किया तो इसलिए हम सब आप लोगों से कहेंगे कि हम लोगों ने कितना काम कर दिया. आप बताइए हर प्रकार से हम लोगों ने काम किया. हमने शिक्षा, स्वास्थ्य हर क्षेत्र में काम किया है

Check Also

चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …