बलिया/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बलिया में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा उम्मीदवारों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं आपसे समर्थन और सहयोग मांगने आया हूं। 10 साल से भाजपा की सरकार ने हमें और आप सभी को धोखा दिया है। अगर हम 10 साल पीछे मुड़कर देखेंगे तो इन भाजपा वालों की हर बात झूठी निकली।
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के यही प्रधानमंत्री कहते थे कि अगर हम सत्ता में आ जाएंगे तो हम किसानों की आय दोगुनी कर देंगे… आज डीजल-पेट्रोल तो महंगा हुआ ही है, बीज-कीटनाशक दवाईयां, खाद भी महंगी कर दी और इन्होंने बोरी से चोरी भी शुरू कर दी।”
The Blat Hindi News & Information Website