मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की आने वाली फिल्म सिंघम अगेन से उनका नया लुक रिलीज कर दिया गया है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सिंघम अगेन’ इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ समेत कई स्टार्स इस फिल्म में एक साथ दिखाई देने वाले हैं।
‘सिंघम अगेन’ से मेकर्स ने लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जहां बताया गया है कि टीम ने कश्मीर शेड्यूल को पूरा कर लिया है। रोहित शेट्टी ने सेट से अजय देवगन की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस तस्वीर में अजय देवगन पुलिस की वर्दी पहने हुए सिंघम के किरदार में नज़र आ रहे हैं।
रोहित शेट्टी ने कैप्शन में लिखा, जम्मू और कश्मीर पुलिस के एसएसपी (एसओजी) स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप. ‘सिंघम अगेन’ जल्द आ रही है। फिल्म सिंघम अगेन अगस्त 2024 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
The Blat Hindi News & Information Website