युवक ने 10 के नोट पर बयां किया हाल-ए-दिल

Viral Post: प्रेमी अपनी मोहब्बत को पाने के लिए सात समुंदर तक पार कर जाते हैं। पहले जहां लोगों को अपनी मोहब्बत से चार बातें करने के लिए तमाम जोखिमों के बाद लंबी दूरियां तय करनी पड़ती थीं। या फिर लव लेटर भेजकर इंतजार करना पड़ता था। लेकिन आज सोशल मीडिया के दौर में ये दूरियां चैट और वीडियो कॉल के चलते खत्म हो गई हैं।

अब लोग अपना मैसेज आसानी से अपने पार्टनर तक पहुंचा देते हैं। लेकिन आज के दौर में कई प्रेमी ऐसे भी हैं, जो लव लेटर का सहारा ले रहे हैं। जिसमें एक प्रेमी ने अपनी शादी की तारीख बताते हुए 10 के नोट पर लव लेटर लिखकर अपने प्यार का पासा फेंका है। सोशल मीडिया पर कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है।

10 के नोट पर लिखी अपने दिल की बात
बता दें कि कई सालों पहले मोहब्बत में असफल रहे एक शख्स ने नोट पर ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखा था। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वहीं अब एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के लिए 10 के नोट पर अपने दिल की बात को बयां किया है…जिसमें लिखा है कि “निशा 10 जून की मेरी शादी है, पर मैं तेरे बिना जिंदा नहीं रह सकता। रात नौ बजे मैं आपका नूंह बस स्टॉप पर इंतजार करूंगा”
निशा नाम की तमाम लड़कियों ने किए ये कमेंट
मैसेज के लास्ट में प्रेमी ने खान लिखकर अपनी बात खत्म की। यह लव लेटर वायरल होने के बाद किसी ने कमेंट में लिखा कि इसे इतना शेयर करो कि इस भाई को निशा मिल जाए। बता दें कि यह मैसेज सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही नोट पर लिखी इस लव स्टोरी को लाखों लोग पढ़ चुके हैं।

 

Check Also

चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …