नैनी/प्रयागराज। औद्योगिक क्षेत्र स्थित बजहा गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक का आम के पेड़ से लटकता हुआ शव मिला है। इससे आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक प्रातः दूरभाष के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति बजहा गांव में एक आम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर लिए है।
इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तो मृतक की शिनाख्त नीरज प्रजापति (34) पुत्र रामधनी निवासी जोकनई, थाना करछना के रूप में हुई। फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल की जांच किया। पुलिस के अनुसार मामला आत्महत्या का है। परिजन अभी इसका कारण नहीं बता सके। युवक की शादी भी नहीं हुई थी।
The Blat Hindi News & Information Website