मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों और ट्रेन के अंदर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में वह बैंक का कर्मचारी बताया जा रहा है। आरोपी ने धमकी भरे मैसेज सीएम केजरीवाल के लिए लिखे थे।

पुलिस के मुताबिक अंकित गोयल बरेली का निवासी है। अंकित नोएडा मकान की रजिस्ट्री करवाने के लिए आया था। वह फाइव स्टार होटल में रुका था। पुलिस के मुबातिक अंकित किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ा हुआ है। मानसिक हालत खराब बताई जा रही है। फिलहाल मेडिकल जांच के बाद ही पुष्टी हो पाएगी।

Check Also

अब ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से हाेगी पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी , निर्देश जारी

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी शिक्षा सत्र में राज्य के समस्त विद्यार्थियों …