औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर अनन्तराम टोल प्लाजा के पास स्थित एक होटल में निजी स्कूल के प्रबंधक ने कमरे में सुसाइड कर लिया। देर तक गेट न खुलने पर होटल मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलवाया और कटर से कुंडी कटवाई। तब शव पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इटावा जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र ने गांव सुनवर्षा निवासी सेना से रिटायर्ड हर गोविंद त्रिपाठी के दो पुत्र हैं। बड़ा पुत्र राजू त्रिपाठी गांव में खेती किसानी का काम करता है। जबकि छोटा पुत्र गौरव त्रिपाठी अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बाबरपुर कस्बे में भटा रोड पर किंडर गार्डन पब्लिक स्कूल के नाम से निजी स्कूल का संचालन करता था।
गौरव की लगभग तीन वर्ष पहले आगरा जिले के बाह थाना क्षेत्र के चौरंगाहार की रहने वाली रागिनी पुत्री हरिओम से शादी हुई थी। उसकी पत्नी स्कूल संचालन में उसका सहयोग करती थी। शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजे गौरव त्रिपाठी (32) नेशनल हाईवे पर अनन्तराम टोल प्लाजा के पास स्थित चंद्रा होटल पर पहुंचा और थकान का जिक्र करते हुए रुकने के लिए कमरा लिया।
रात आठ बजे तक जब युवक कमरे से बाहर नहीं आया तो होटल कर्मचारी ने आवाज लगाई। अंदर से कोई जवाब नहीं आने पर होटल मालिक ने सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सीओ राम मोहन शर्मा और कोतवाली प्रभारी राज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे।
The Blat Hindi News & Information Website