ग्लोबल मार्केट से कमजोरी की खबर, अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से आज कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार दबाव में कारोबार करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर, यूरोपीय बाजार दबाव में कारोबार करने के बाद गिरावट के साथ बंद हुए। शनिवार होने की वजह से आज एशिया के सभी बाजारों में छुट्टी है। सिर्फ गिफ्ट निफ्टी में स्पेशल ट्रेडिंग के तहत कारोबार हो रहा है।

पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में दबाव में कारोबार होने की बावजूद डाउ जॉन्स 134 अंक की मजबूती के साथ पहली बार 40,000 अंक के स्तर को पार करके बंद होने में सफल रहा। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,303.27 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर, नैस्डेक 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,685.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 134.27 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ 40,003.59 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,420.26 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.26 प्रतिशत टूट कर 8,167.50 के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,704.42 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

Check Also

दिल्ली में एक्यूआई के स्तर में सुधार नहीं, आज भी ‘गंभीर’

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होता नहीं दिख रहा। …