सड़क हादसा एसयूवी सवार आठ लोगों की मौत

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एसयूवी सवार आठ लोगों की मौत हो गई। इंदौर ग्रामीण उप पुलिस अधीक्षक उमाकांत चौधरी ने बताया कि इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर कल देर रात एक भीषण सड़क हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर बेटमा थाना क्षेत्र में धार बॉर्डर के नजदीक एक एसयूवी दुर्घटनाग्रस्त पाई। कार में सवार नौ लोगों में से आठ लोगों की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार सभी लोग गुना की ओर जा रहे थे। मृतकों में एक महिला और एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है। बताया जा रहा है कि पुलिस कांस्टेबल वाहन चला रहा था, जो शिवपुरी का रहने वाला है। चौधरी ने बताया कि सभी शवों को इंदौर भेजा है। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है।

Check Also

मणिपुरः इम्फाल वेस्ट में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद

इम्फाल । मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों में …