शिवराज आज दोपहर दिल्ली रवाना होंगे


भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर बाद विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे। आधिकारिक सूत्रों के अुनसार श्री चौहान अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिल्ली यात्रा पर जाएंगे। वे दिन में ढाई बजे यहां स्टेट हैंगर से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। श्री चौहान एक दिन पहले भी दिल्ली यात्रा पर थे और वहां पर अनेक केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की थी। श्री चौहान आज की दिल्ली यात्रा के पहले सुबह वर्चुअल माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों के कक्षा नवीं से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों, उनके पालकों और शिक्षकों से चर्चा करेंगे। कोविड के मौजूदा हालातों के बीच आगामी शैक्षणिक स्थितियों को लेकर यह चर्चा मुख्य रूप से होगी। इसके बाद श्री चौहान सुबह 11 बजे छिंदवाड़ा में 4.32 करोड़ रुपयों की लागत से 4146 दिव्यांगों को सहायता उपकरण वितरण कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे।

Check Also

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान शुरू

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों …