जानिए राम चरण की पत्नी उपासना और क्लींकारा में क्या समानता है – उपासना ने शेयर किया खास वीडियो

हाल ही में ग्लोबल स्टार रामचरण और उनकी पत्नी अपने पिता चिरंजीवी  के पद्म विभूषण सम्मान सेरेमनी में उनका हौसला बढ़ाने पहुंचे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार की शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मेगास्टार कोनिडेला चिंरजीवी (Chiranjeevi) समेत कई हस्तियों को पद्म अवॉर्ड्स से सम्मानित किया।

चिरंजीवी इस खास मौके पर अपनी पत्नी सुरेखा, बेटे राम चरण और बहू उपासना कोनिडेला के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे।चिरंजीवी  के पद्म विभूषण सम्मान सेरेमनी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

पद्म विभूषण से चिरंजीवी के सम्मानित होने की खुशी में राम चरण ने पिता के लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट लिखा है। राम चरण ने इंस्टाग्राम पर चिरंजीवी के साथ तस्वीरें पोस्ट करके लिखा है- ‘बधाई डैड। आप पर बहुत गर्व है।’

वहीँ उनकी बहु उपासना ने एक बहुत ही प्यारा विडिओ रिलीज़ किया जहाँ वे चिरंजीव से यह पूछते हुए नज़र आयीं कि उनकी बेटी क्लिनकारा और उनके बीच क्या सिमिलॅरिटी है, और वे जवाब में कहती हैं कि दोनों के ही ग्रैंड पेरेंट्स पद्म विभूषण से सम्मानित किये गए हैं।

Check Also

Rakul Preet Singh Birthday: कॉलेज में नेशनल गोल्फ प्लेयर थी रकुल प्रीत सिंह, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बनाई जगह

उत्तर से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने …