अलीगढ़ : अलीगढ़ में थाना महुआ खेड़ा अंतर्गत कमालपुर बाईपास पर कोंछोड़ गांव के खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गए देवर-भाभी की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। परिजन और ग्रामीणों ने महिला के शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया और जाम लगाया।
कोंछोड़ के खेतों पर देवर धर्मेंद्र पुत्र चंद्रपाल सिंह और उसकी भाभी नीतू पत्नी वेद प्रकाश चारा लेने गए थे। खेत पर जानवरों को भगाने के लिए तारों में करंट प्रवाहित कर रखा था। दोनों करंट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। कमालपुर चौराहे पर महिला के शव को रखकर परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाया। ग्रामीणों ने पीड़ित के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
The Blat Hindi News & Information Website