UP : तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग जारी है। इन दस सीटों पर 100 प्रत्याशियों में आठ महिला उम्मीदवार हैं।
पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे अक्षय यादव
मैनपुरी लोकसभा के सैफई स्थित अभिनव विद्यालय के मतदान स्थल पर फिरोजाबाद से सपा प्रत्याशी अक्षय यादव और उनकी पत्नी वोट डालने के लिए पहुंचे।
गुरु नानक खालसा इंटर कॉलेज में वोटिंग प्रभावित
बरेली के सुभाषनगर स्थित गुरु नानक खालसा इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 90 पर मशीन में तकनीकी खराबी के कारण सुबह सात बजे मतदान शुरू नहीं हो सका, जबकि यहां सात बजे से पहले ही मतदाता पहुंच गए। इससे मतदाताओं को इंतजार करना पड़ा।
बूथों पर लगी कतार
संभल के बिलारी में मतदान के लिए मतदाताओं की कतार लगी है। मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है
The Blat Hindi News & Information Website