चंद्रमा मिशन पर नहीं दिखा पाकिस्तान का झंडा…

पाकिस्तान: पाकिस्तान की मीडिया में इस समय पाकिस्तानी चंद्रयान की खूब चर्चा हो रही है, लेकिन पाकिस्तान के लोग ही इसका अब मजाक उड़ाना शुरू कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के लोगों ने ही इस कारनामे की धज्जियां उड़ा दी हैं. पाकिस्तान के एक शख्स ने कहा कि भारत के चंद्र मिशन -3 की तुलना पाकिस्तान नहीं कर सकता है. पाकिस्तान के लोगों को खाने के लाले पड़े हैं, पाकिस्तान को पहले इस इन मुद्दों को निपटाना चाहिए.

पाकिस्तान के चंद्रमा मिशन को अब ‘एक्स’ ने भी नकार दिया है. एक्स हैंडल पर जहां भी लोग पाकिस्तानी चंद्र मिशन का फोटो या वीडियो शेयर कर रहे हैं, उसके नीचे एक्स खुद से कुछ जानकारी दे रहा है. एक्स का कहना है कि ‘ICUBE-Q एक राइड शेयर मिशन है जिसे चीनियों द्वारा अपने बड़े चांग’ई 6 चंद्र मिशन के हिस्से के रूप में चंद्रमा पर ले जाया जा रहा है. आईसीयूबीई-क्यू चंद्रमा पर नहीं उतरेगा, यह एक चंद्रमा की परिक्रमा करने वाला क्यूबसैट है जिसे कक्षा से चंद्रमा की सतह की छवि लेने की योजना बनाई गई है. इसका जीवनकाल 3 महीने का होता है.’

मिशन पर नहीं दिखा पाकिस्तान का झंडा
पाकिस्तान के इस मिशन को लेकर पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद ने भी पाकिस्तान के लोगों से बात की है, इस दौरान पाकिस्तान के लोगों ने कहा कि भारत से स्पेस के मामले में मुकाबला करने के नाम पर उनकी सरकार आवाम से झूठ बोल रही है. पाकिस्तान के लोगों ने कहा कि यह एक ‘प्रोपेगेंडा मिशन’ था, क्योंकि सैटेलाइट पर कहीं भी चीन का झंडा नहीं था और लॉन्चिंग के दौरान चीन में कोई पाकिस्तान का वैज्ञानिक मौजूद नहीं था. पाकिस्तान के एक युवक ने कहा कि ‘पाकिस्तान को चाहिए कि पहले वह अपने आर्थिक हालात में सुधार करे और पॉलिटिकल समस्यायों को ठीक करे.’

पाकिस्तान के लोगों को नहीं हो रहा विश्वास
फरहान नाम के पाकिस्तानी युवक ने सना अमजद से कहा कि ‘इस मिशन को चीन ने लॉन्च किया है, लेकिन पाकिस्तान ने इसमें अपना नाम जोड़ लिया है. जब कोई देश कुछ अच्छा करता है, तो पाकिस्तान उसे अपना बताने लगता है.’ पाकिस्तान के लोगों ने सवाल किया कि रॉकेट चीन का और जमीन भी चीन की तो भला ये मिशन पाकिस्तान का कैसे हो गया? पाकिस्तान के अवैस नाम के एक शख्स ने कहा कि मीडिया में सिर्फ बातें चल रही हैं, लेकिन उनको नहीं लगता कि पाकिस्तान ऐसा मिशन लॉन्च कर सकता है.

Check Also

ब्राजील: 10 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी

ब्रासीलिया । दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रैमाडो में 10 यात्रियों को ले जा रहा …