कादीपुर/सुलतानपुर । जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पिता पुत्र को गंभीर चोटें आई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो महिला सहित चार लोगों के विरुद्ध के दर्ज किया है। कोतवाली के अजीजपुर बनकेगंव के भारत वर्मा का आरोप है कि बीते 27 अप्रैल को वह गांव के कब्रिस्तान के पास अपने खेत पर गए हुए थे। उनके खेत की जमीन पर विपक्षीगण जबरन निर्माण कर कब्जा कर रहे थे।
उन्होंने 112 नंबर डायल कर पुलिस बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर कर दूसरे दिन कोतवाली बुलाया। आरोप है कि पुलिस के मौके से जाने के बाद विपक्षियों ने लोहे की रॉड से भारत वर्मा के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे उन्हें काफी चोट आई। उन्हें बचाने के लिए गए बेटे पंकज वर्मा को भी लात घुसो एवं डंडों से मारा पीटा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही जयप्रकाश, राम प्रकाश, अनीता एवं कांति के विरुद्ध शनिवार को विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।