महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक व्यक्ति और महिला को गांववालों ने जिंदा जलाकर मार डाला। दरअसल, गांववालों को दोनों पर काला जादू में शामिल होने का संदेह था। इस मामले में 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मृतकों की पहचान देउ अटलामी और जामनी तेलामी के तौर पर की गई है।
गांववालों ने बुधवार को दोनों को उनके घरों से घसीटकर बाहर निकाला और आग लगाने से पहले तीन घंटे तक उनकी पिटाई की। उनके शव को बाद में नाले में फेंक दिया गया। घटना के दूसरे दिन पुलिस को दोनों का शव मिला। एक अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी गांव बोलेपल्ली में एक के बाद एक तीन मौतें हुईं, जिसके बाद गांववालों ने इन दोनों पर संदेह जताया। पुलिस को दोनों की हत्या में तेलामी के पति और बेटे पर भी संदेह है। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है।
The Blat Hindi News & Information Website