राहुल गांधी रायबरेली से तो किशोरीलाल शर्मा अमेठी से लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली। तमाम उहापोह के बाद कांग्रेस ने शुकवार को सर्वाधिक हाईप्रोफाइल संसदीय सीट रायबरेली से पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और अमेठी से किशोरीलाल शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज यहां बताया कि राहुल गांधी रायबरेली और किशोरीलाल शर्मा अमेठी से चुनाव लड़ेंगे। इसी के साथ ही रायबरेली और अमेठी सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवारी को लेकर अटकलों पर विराम लग गया। भाजपा ने स्मृति ईरानी को अमेठी से फिर से चुनाव मैदान में उतारा है , वहीं रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इस सीट से राहुल की मां सोनिया गांधी ने पिछले लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। पार्टी ने एक बयान में बताया कि गांधी परिवार के करीबी माने जाने किशोरी लाल शर्मा को अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

शर्मा वह प्रमुख व्यक्ति हैं, जिन्होंने गांधी परिवार की गैर-मौजूदगी में दोनों प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों का काम-काज संभाला। दोनों उम्मीदवार शुक्रवार को अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

Check Also

मुठभेड़ में दिल्ली और गाजियाबाद में दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाला बदमाश घायल

गाजियाबाद। थाना लिंकरोड पुलिस ने शनिवार की रात में मुठभेड़ के दौरान दिल्ली व गाजियाबाद …