कटिहार । बिहार में कटिहार शहर के महापौर शिवराज पासवान की बृहस्पतिवार रात को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उन्हें नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक के पास गोली मारी गयी। पुलिस उपाधीक्षक अमरकांत झा ने बताया कि हत्या के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है। अपराधियों के पहचान के लिए प्रयास जारी है। इस वारदात में तीन अपराधी शामिल थे और घटना को अंजाम देने के बाद वे मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।
The Blat Hindi News & Information Website