अखिलेश यादव आज मेथोडिस्ट गर्ल्स कॉलेज ग्राउंड में सभा को करेंगे संबोधित

बरेली : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान में दोपहर दो बजे इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के समर्थन में सभा करेंगे। शनिवार को पूरे दिन सपा के नेता कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे रहे। उन्होंने सभा में भारी भीड़ जुटने का दावा किया है।
समाजवादी पार्टी की ओर से दी जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव रविवार सुबह 11.45 बजे त्रिशूल एयरपोर्ट पर उतरकर हेलिकॉप्टर से बिलारी (मुरादाबाद) के गांव स्योहारा में जनसभा को संबोधित करने चले जाएंगे। वहां से लौटकर बरेली में सभा को संबोधित करेंगे।

शनिवार दोपहर सपा के प्रदेश महासचिव अताउर रहमान,पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, रवींद्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता साजिद खां, जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी, कलीमुद्दीन आदि सपा नेताओं जनसभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया

Check Also

प्रयागराज में CM Yogi ने किया ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन,

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामुदायिक रसोई पहल ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन …