कोठी मीना बाजार मैदान बना ‘नो फ्लाइंग जोन…

आगरा : आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल यानि आज कोठी मीना बाजार से जनसभा को संबोधित करेंगे। उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कोठी मीना बाजार मैदान ‘नो फ्लाइंग जोन’ रहेगा। टाटा गेट से सभा स्थल तक मार्ग पर दुकानें बंद रहेंगी। यहां घरों से भी लोग नहीं निकल सकेंगे। 50 से अधिक स्थानों पर रूफ टाॅप ड्यूटी लगाई गई है। तीन हजार से अधिक पुलिस, अर्द्ध सैन्य बल और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं।

प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए पुलिस प्रशासन कई दिन से तैयारियों में लगा है। सुरक्षा का खाका तैयार किया गया। दो दिन पहले से एसपीजी डेरा डाले है। खुफिया एजेंसियां अलर्ट हैं। प्रधानमंत्री टाटा गेट से सीधे सड़क मार्ग से सभा स्थल पर पहुंचेंगे। 2.5 किलोमीटर की दूरी में रास्ते में कई दुकानें और घर हैं। इस मार्ग पर जगह-जगह पुलिस-पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। घरों की छतों पर भी पुलिस रहेगी। प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान से पहले किसी को भी इस मार्ग पर निकलने नहीं दिया जाएगा। पुलिस ने इस मार्ग पर पड़ने वाले घरों में रहने वालों का पहले ही सत्यापन कर लिया था।

पुलिसकर्मियों को भी मिलेगा ड्यूटी पास
बुधवार को कोठी मीना बाजार मैदान में ब्रीफिंग की गई। एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल भी मौजूद रहे। बताया गया कि किन मार्ग पर, कहां पर किसकी ड्यूटी है। कर्मचारी से अधिकारी तक सभी के पास ड्यूटी पास होगा। इसके बिना किसी को भी ड्यूटी पर नहीं माना जाएगा। बम निरोधक दस्ते और डाग स्क्वाॅयड से जांच कराई जा रही है। शहर के लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। लोग निर्धारित पार्किंग स्थल में ही वाहन खड़े करें, यह व्यवस्था पुलिसकर्मी सुनिश्चित करेंगे।
सादा कपड़ों में भी रहेंगे पुलिसकर्मी
सभा स्थल पर सादा कपड़ों में 100 से अधिक पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। वह जनता के बीच बैठकर नजर रखेंगे। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। सभा स्थल को एसपीजी ने अपने सुरक्षा घेरे में ले रखा है। पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस, पीएसी और अर्द्ध सैन्य बल को लगाया गया है।

Check Also

कन्नौज पुलिस बनी यूपी की पहली डिजिटल पुलिस

कन्नौज । कन्नौज पुलिस के सभी थाने मोटी-मोटी फाइलों के जंजाल से मुक्त हो गये। …