राजस्थान: वैन और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में 9 लोगों की मौत

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले में शनिवार देर रात एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर होने से नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। झालावाड़ की पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि यह दुर्घटना देर रात पौने तीन बजे एकलेरा गांव के पास हुई।

उन्होंने कहा कि हादसे की चपेट में आए लोग एक विवाह समारोह में भाग लेकर भोपाल के डूंगरी गांव से लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे झालावाड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में मारे गए लोगों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच थी।

 

Check Also

अब ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से हाेगी पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी , निर्देश जारी

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी शिक्षा सत्र में राज्य के समस्त विद्यार्थियों …