लोकसभा चुनाव 2024: जानिए 1 बजे तक कितनी हुई वोटिंग?

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिये 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को पहले चरण में पहले छह घंटों में (अपराह्न एक बजे तक) लक्षद्वीप में न्यूनतम 29.91 प्रतिशत और त्रिपुरा में अधिकतम 53.04 प्रतिशत मतदान हुआ।

पहले चरण के सभी 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश में मतदान के पहले छह घंटों (एक बजे तक) में मतदान प्रतिशत सबसे कम 29.91 प्रतिशत मतदान लक्षद्वीप में और सबसे अधिक 53.04 प्रतिशत मतदान त्रिपुरा में हुआ है। राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेशवार मतदान इस प्रकार रहा – अंडमान- निकोबार द्वीप समूह में 35.70 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश में 34.99, असम में 45.12, छत्तीसगढ़ में 42.57, जम्मू-कश्मीर में 43.11, लक्षद्वीप में 29.91, मध्य प्रदेश में 44.18, महाराष्ट्र में 32.36, मणिपुर में 45.68, मेघालय में 48.91, मिजोरम में 36.67, नगालैंड में 38.83, पुड्डुचेरी में 44.95 और राजस्थान में 33.73, सिक्किम में 36.82 तमिलनाडु में 39.43, त्रिपुरा में 53.04, उत्तर प्रदेश में 36.96, उत्तराखंड में 37.33 पश्चिम बंगाल 50.96 और बिहार में 32.41 प्रतिशत मतदान हुआ है।

तमिलनाडु के सेलम में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने आये दो बुजुर्गों की भीषण गर्मी के कारण मौत हो गयी। जम्मू-कश्मीर में कठुआ-उधमपुर में जहां बारिश के कारण मतदान की रफ्तार धीमी गति से चल रही है। मणिपुर में सुबह गोलीबारी, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के नष्ट होने और हथियारबंद लोगों द्वारा मतदाताओं को धमकाने की खबरों के कारण कुछ समय के लिये मतदान प्रक्रिया बाधित रही। मध्य प्रदेश में मतदान केंद्रों पर गर्मी के मौसम को देखते हुये मतदाताओं की सुविधाओं के लिये आवश्यक उपाय जैसे पेयजल आदि की व्यवस्थायें की गयी हैं। अनेक मतदान केंद्रों पर सुबह के बाद मतदाताओं की कतार भी देखी गयीं। नक्सली प्रभावित बालाघाट में भी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।

बाकी राज्यों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग जारी है और अभी तक कहीं से भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। राजस्थान में मतदान शुरू होने के दौरान सुबह कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों के खराब होने की जानकारी मिली, लेकिन तुरंत ही मशीनें बदल दी गयीं और मतदान में कोई व्यवधान पैदा नहीं होने दिया।

इस दौरान धौलपुर जिले के बाड़ी एवं भरतपुर जिले में एक मतदान केन्द्र पर कुछ समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार करने की खबरें मिली और प्रशासन के लोग मतदाताओं को समझाने का प्रयास करते देखे गये। देश के 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम छह बजे तक मतदान चलेगा। बड़ी संख्या में मतदाता चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिये सुबह से ही मतदान केन्द्रों में पहुंच गये और लम्बी-लम्बी कतारें देखी गयीं।

Check Also

मणिपुरः इम्फाल वेस्ट में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद

इम्फाल । मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों में …