नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 40 लोगों के नाम शामिल हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी लिस्ट में शामिल हैं। गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के पक्ष में प्रचार करेंगी।
सुनीता केजरीवाल के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत, मनीष सिसोदिया, संदीप पाठक, संजय सिंह, गोपाल राय, राघव चड्डा, सत्येंद्र जैन, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और कैलाश गहलोत समेत पार्टी के लगभग सभी दिग्गजों का नाम हैं।
The Blat Hindi News & Information Website