अमरोहा: 11 कार चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज…

अमरोहा : जिले में स्टंटबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रजबपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास एक काफिले में शामिल कार सवार युवकों ने खिड़कियों से बाहर निकालकर जोखिम भरे स्टंट किए। यह वीडियो वायरल हो गई। जिसके आधार पर पुलिस ने 11 कार चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

यह मामला थाना रजबपुर क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे का है। दरअसल नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कारों को दौड़ाकर कुछ युवक स्टंटबाजी करते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। युवक सनरूफ और खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट कर रहे हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है। सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर 11 कार चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। सभी कारों को ट्रेस कर सीज किया जाएगा।

 

Check Also

भारत में अबतक सामने आए इतने मामले,

ह्यूमन मेटापेन्यूमोवायरस (HMPV) ने दस्तक दे दी है। चीन के बाद भारत में इस वायरस …