औरैया: गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार…

गोसाईगंज/अयोध्या: गोसाईगंज कोतवाली इलाके में रविवार की देर रात्रि एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसआई राजेश यादव ने बताया कि रविवार को रात्रि लगभग नौ बजे स्टेशन मास्टर ने सूचना दिया कि अंकारीपुर व गेल्हापुर के बीच मे एक युवक का कटा हुआ शव पड़ा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई।

तलाशी के दौरान युवक के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ जिस पर काल आ रहा था।बातचीत करने पर जानकारी मिली कि उसकी बहन का फोन था। मृत युवक की पहचान पप्पूराम 38 पुत्र स्व. राधेश्याम निवासी भटपुरवा थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर के रूप में हुई। युवक किस ट्रेन से कटा इसकी जानकारी नहीं हो सकी।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …