लखनऊ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स के जरिये कहा कि भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ किसी काम का नहीं है। झूठ और जुमले जिनकी पहचान बन गए हों, जनता न उनके संकल्प-पत्र पर विश्वास कर रही है न भविष्य की गारंटी पर।
अखिलेश यादव ने कहा कि जिन्होंने अपने वादे पिछले दस वर्षों के राज में पूरे नहीं किए, वो भला भविष्य की गारंटी देने की बात कैसे कह सकते हैं।
भाजपा 2014 और 2019 का अपना घोषणापत्र निकालकर हिसाब दे कि उन्होंने अपना कौन सा वादा पूरा किया।
The Blat Hindi News & Information Website