तमिलनाडु और केरल में पीएम मोदी आज करेंगे चुनाव प्रचार…

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो राज्यों का दौरा करेंगे। पहले वह केरल में दो रैलियां करेंगे। फिर तमिलनाडु में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सोमवार सुबह वे केरल के त्रिशूर में अलाथुर निर्वाचन क्षेत्र के कुन्नामंगलम जाएंगे। पीएम यहां अलाथुर और त्रिशूर में चुनाव लड़ रहे NDA कैंडीडेट टी एन सरासु और सुरेश गोपी के लिए चुनाव प्रचार में भाग लेंगे।

वहीं, पीएम मोदी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को तमिलनाडु में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जिले के अंबासमुद्रम में होने वाली एक सभा में तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी और तेनकाशी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट देने की अपील करेंगे। भाजपा ने कन्याकुमारी से पी. राधाकृष्णन और तिरुनेलवेली से नैनार नागेंद्रन को प्रत्याशी बनाया है जबकि तेनकाशी (अनुसूचित जाति) से सहयोगी दल तमिझाग मक्कल मुन्नेरा कषगम के जॉन पांडियन भाजपा के चिह्न पर चुनाव लड़ रहे हैं। तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।

 

Check Also

संजौली मस्जिद विवाद : शिमला में निकाला गया सद्भावना मार्च, शांति बनाए रखने की अपील

शिमला । शिमला के उपनगर संजाैली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर हो रहे …